Sunday, May 23, 2021

Motivational Poem #चल फिर उड़ान भरे

 


       

                     " चल फिर उड़ान भरे"

                    (By:Dr Deepti Goel)


चल फिर ,उड़ान भरे,

 अपने पंखों को फिर ,तैयार करें ।


 जब तक है, विश्वास अपने में,

 भरेंगे रंग ,अपने सपनों में ।


जब  तक है ,यह फतूर,

 कि जाना है, बहुत दूर ।


उड़नी है, ऊंची उड़ान ,

बनानी है ,खुद की पहचान ।


 जब तक है जान ,

भरते रहेंगे उड़ान ।


 अपने पंख ,फैलाती  जा,

हिम्मत तू, दिखाती जा ।


 हौसले बुलंद रख ,

खुद पर, यकीन रख ।


कदम तू  , बड़ाती जा ,

चुनौतियों को, हटाती जा ।


 मंजिल की ओर दे ध्यान ,

बनेगी इक दिन, तेरी पहचान  ।


 है मंजिल हमारी कि ,आए किसी के काम,

 और दुनिया करे, हमें भी सलाम ।


 अपने पंख फैलाती जा,

 दूसरों को राह, दिखाती जा ।


 चल फिर उड़ान भरे,

अपने पंखों को, फिर तैयार करें ।

3 comments:

#Women Empowerment:Rise and Thrive