ये वक़्त ना ठहरा है,ये वक़्त ना ठहरेगा
(By:Dr Deepti Goel,PT)
ये वक़्त ना ठहरा है,
ये वक़्त ना ठहरेगा ।
तू अपने कदम चलाता जा,
हिम्मत की डोर बड़ाता जा ।
मिलेंगे खूब गीराने वाले,
लेकिन ,तू पर्वत की ओर कदम बढ़ाता जा ।
हौंसले बुलंद रख,
किस्मत पर यकीन रख ।
कदम से कदम मिलाता जा,
अपना नसीब खुद बनाता जा ।
आंधी तूफ़ान से डरना नहीं ,
आगे किसी के झुकना नहीं ।
मंजिल वो दूर नहीं,
जब ये फतुर नहीं ।
हिम्मत की डोर पकड़ कर चल,
अब वो वक़्त दूर नहीं ।
ये वक़्त ना ठहरा है,
ये वक़्त ना ठहरेगा ।।